LOGO1

LOGO1














Ticker

6/recent/ticker-posts

🛑 *AICC के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव में पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे जी ने शामील होकर ‘संवैधानिक दिशा-दर्शक : लोकतांत्रिक भारत के प्रति कांग्रेस की अखंड प्रतिबद्धता’ विषय पर अपना विचार रखा*



नई दिल्ली, 02 अगस्त 2025 

आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव में देश भर से आये प्रतिनिधियों के बीच पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे शामील होकर ‘संवैधानिक दिशा-दर्शक : लोकतांत्रिक भारत के प्रति कांग्रेस की अखंड प्रतिबद्धता’ विषय पर अपनी महत्त्वपूर्ण बात रखते हुवे बोले कि, देश में एक ओर मणिपुर हो गया है, दूसरी ओर पहलगाम हो गया है। मणिपुर में गवर्नर रूल पर एक्सटेंशन के बाद एक्सटेंशन हो रहा है। 

जब हम बचपन में सिनेमा देखते थे, तब एक गीत था-

हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चो संभाल के।

11 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी तो एक कठिन समय में डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी जी ने सत्ता को दिशा दिखाई। 
आज हम सेंटरलेस हो गए हैं, लेकिन सेंटरलेस होने के बाद डरने की बात नहीं है। हम खुद के सहारे खड़े रहना होगा और एक-एक कदम चलकर देश के संविधान की रक्षा करनी होगी।

▬▬▬ஜ۩(tp)۩ஜ▬▬▬
*तिरुपती परकीपंडला (tp)*
सोलापूर शहर काँग्रेस मिडिया सेल 
माझा नवीन व्हॉट्सॲप नंबर *8010505458* आपण सेव करून आपल्या ग्रुप मध्ये अँड करावा.

Post a Comment

0 Comments